नई दिल्ली:राजधानी केमोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसके एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. वहीं गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर की पहचान रोहित के रूप में हुई, जो खुशीराम पार्क इलाके का रहने वाला है.
मोहन गार्डन: चोरी की तीन स्कूटी के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार - एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा
मोहन गार्डन पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसके एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. वहीं गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर की पहचान रोहित के रूप में हुई है.
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पूछताछ के लिए नाबालिग साथी को पकड़ा गया
पूछताछ में पता लगा कि जिस स्कूटी पर वह घूम रहे हैं वो उत्तम नगर के खेड़ा पार्क इलाके से चुराई गई है और साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी की दो और स्कूटी बरामद की गई. जिसके बाद ऑटो लिफ्टर पर मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके नाबालिग साथी को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है.