दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

मोहन गार्डन: चोरी की तीन स्कूटी के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार - एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा

मोहन गार्डन पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसके एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. वहीं गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर की पहचान रोहित के रूप में हुई है.

Mohan Garden arrested minor including auto lifter in delhi
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

By

Published : Sep 19, 2020, 4:31 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी केमोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसके एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. वहीं गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर की पहचान रोहित के रूप में हुई, जो खुशीराम पार्क इलाके का रहने वाला है.

ऑटो लिफ्टर सहित नाबालिग भी गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि एसएचओ बलजीत सिंह की देख-रेख में हेड कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल कुलदीप और अश्वनी द्वारका मोड़ पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि स्कूटी पर आ रहे दो युवक पुलिस को देखते ही यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश कर रहे है लेकिन पुलिस स्टाफ ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.



पूछताछ के लिए नाबालिग साथी को पकड़ा गया

पूछताछ में पता लगा कि जिस स्कूटी पर वह घूम रहे हैं वो उत्तम नगर के खेड़ा पार्क इलाके से चुराई गई है और साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी की दो और स्कूटी बरामद की गई. जिसके बाद ऑटो लिफ्टर पर मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके नाबालिग साथी को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details