नई दिल्लीःद्वारका जिला के बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने एफआईआर दर्ज होने के 48 घंटे के भीतर चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार जिला के बिंदापुर थाना में पीड़ित ने उसका मोबाइल फोन चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था.
बिंदापुर एसएचओ की देख-रेख में हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र और कॉन्स्टेबल सुमित की टीम ने मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली. फिर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति को धर दबोचा.