दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा: चोरी के दौरान कर्मचारी को गोली मारने वाला बदमाश गिरफ्तार - miscreants

थाना फेज टू पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसने पिछले माह 27 अगस्त को एक कंपनी में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

miscreants who shot and injured an employee arrested in noida
बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 22, 2020, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो पिछले माह 27 अगस्त को एक कंपनी में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस बीच कंपनी कर्मचारी के विरोध किए जाने पर बदमाश ने कंपनी कर्मचारी के ऊपर असलहे से फायर कर दिया था.

बदमाश के पास कारतूस-तमचा बरामद

जिसमें कंपनी कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश चल रही थी. जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है, जिसका प्रयोग वारदात को अंजाम देने में किया गया था. जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 12 बोर व एक कारतूस बरामद किया है. जिसके कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ. थाना फेस 2 पुलिस आरोपी की पहचान मुमताज के रूप में की है.

कर्मचारी को गोली मारकर घायल करने वाला बदमाश गिरफ्तार

थाना प्रभारी का कहना

वहीं इस संबंध में थाना फेस 2 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. वहीं इसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details