दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

महिला को झांसा देकर की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस - दिल्ली पुलिस खबर

राजधानी दिल्ली में लूटपाट के मामले कम नहीं हो रहे हैं. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के जवाहर पार्क में बदमाशों ने एक महिला को झांसा देकर उसके कान के कुंडल, हाथ के कड़े और अंगूठी लूट ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

miscreants looted woman at Jawahar Park in South Delhi
महिला को झांसा देकर की लूटपाट

By

Published : Sep 5, 2020, 3:44 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के जवाहर पार्क में बदमाशों ने एक महिला को झांसा देकर उसके कान के कुंडल, हाथ के कड़े और अंगूठी लूट ली. पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पास की एक दुकान पर सामान खरीदने के लिए गई थी. जब वे सामान खरीद कर वापस आ रही थी तभी रास्ते में उसे दो लड़के और एक महिला मिली. यह तीनों उसे झांसा देकर जवाहर पार्क ले गए. इसके बाद मौका देखकर बदमाश उसके कान के कुंडल, हाथ के कड़े और सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए.

महिला को झांसा देकर की लूटपाट

दो लाख का हुआ नुकसान

महिला ने बताया कि इस लूट के बाद उनका तकरीबन 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि उन्होंने इस वारदात की पूरी जानकारी नेब सराय थाने की पुलिस को दे दी गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.


वहीं जानकारी के मुताबिक यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details