नई दिल्ली:राजधानी के बिंदापुर थाना इलाके में कर्नल के घर हुई चोरी में पुलिस खुलासा करते हुए बताया कि इस चोरी का मास्टरमाइंड वह नाबालिग है, जिसकी निशनदेही पर पुलिस इस मामले में उसके तीनों साथियों को गिरफ्तार किया था. डीसीपी एंटो अल्फोंस ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग सहित चार लोग अपनी नशे की लत को पूरा करने और मौजमस्ती के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था.
नाबालिग ही निकला बिंदापुर चोरी का मास्टरमाइंड, लूट का माल बरामद
डीसीपी एंटो अल्फोंस ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग सहित चार लोग अपनी नशे की लत को पूरा करने और मौजमस्ती के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था.
नशे की लत को पूरा करने के लिए की चोरी
पूछताछ के दौरान पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बाद से यह लोग बेरोजगार हो गए थे और अपनी नशे लत को पूरा नहीं कर पा रहे थे. इसलिए उन्होंने मिलकर रात के समय सेवक पार्क में चोरी करने का प्लान बनाया था, जिसमें उसके दोस्त सोनू, तरुण और सनी शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने यह भी बताया कि इन तीनों ने सनी की मदद से चोरी की गहने को मिलाप नगर स्थित मुथूट फाइनेंस लिमिटेड में जमा करा कर उस पर लोन लिया और उसका सारा पैसा आपस में बांट लिया था.
पुलिस ने बरामद किया चोरी किये हुए गहने
बता दें कि पुलिस ने इनके पास से कुछ पैसे और इनके द्वारा चोरी किए गए गहने, जिसमें 6 सोने के कड़े, 2 गोल्ड चेन, 4 सोने की अंगूठी, 1 गोल्ड लॉकेट, 45000 कैश बरामद किया. पुलिस ने नाबालिग के ठिकाने से दो वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा भी बरामद किया है.