नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी से सटेग्रेटर नोएडा के बीटा-2 क्षेत्र के ऐच्छर के पास पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने पड़ोस के ही एक 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाया है. आरोपी ने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार तब बनाया जब माचिस मंगाने के बहाने बच्ची को कमरे में बुलाया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.
माचिस मंगाने के बहाने नाबालिग को कमरे में बुलाकर किया रेप आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित ने अपने घर वालों को सारी घटना के बारे में बताया. बच्ची की बात सुनकर घर वाले सकते में आ गए. वे फौरन पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और आरोपी को थाना क्षेत्र के हौंडा चौक के पास से गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी की पहचान राकेश के रूप में हुई है, जो बिहार पटना जिला बाढ़ का रहने वाला है.
DCP महिला सुरक्षा का कहना
इस संबंध में डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला का कहना है कि पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पास्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. वहीं पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.