दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

महरौलीः चोरी के 7 मोबाइल के साथ आरोपी अरेस्ट, 3 मामले सुलझे - महरौली में स्नैचर गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के महरौली थाना पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अनीश उर्फ मनीष उर्फ मोनिश के रूप में की गई है.

Mehrauli police station
महरौली थाना

By

Published : Jan 23, 2021, 3:37 PM IST

नई दिल्ली: महरौली थाना पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अनीश उर्फ मनीष उर्फ मोनिश के रूप में की गई है. वह दिल्ली के चांदन होला का रहने वाला है. आरोपी के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

स्नैचर गिरफ्तार

मोबाइल छीन हुआ था फरार
दरअसल, 4 जनवरी को महरौली थाने में शिकायतकर्ता ने पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना दी कि उसका मोबाइल फोन एक व्यक्ति छीनकर फरार हो गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए महरौली थाने की पुलिस ने एक टीम का गठन किया. 21 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अनीश को चांदन होला से गिरफ्तार कर लिया गया. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी के ऊपर पहले से ही अलग-अलग थानों में 19 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने अनीश की गिरफ्तारी से तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

आरोपी अनीश

ये भी पढ़ेंःमहरौली: पुलिस टीम ने दो स्नैचर्स को किया गिरफ्तार, एक स्कूटी जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details