नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग में बुधवार की रात एक कार सवार युवक ने बॉडीबिल्डर सलीम कुरैशी की आपसी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी. सलीम मीट का कारोबार भी करता था.
कार रुकवाकर सलीम को मारी थी गोली
नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग में बुधवार की रात एक कार सवार युवक ने बॉडीबिल्डर सलीम कुरैशी की आपसी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी. सलीम मीट का कारोबार भी करता था.
कार रुकवाकर सलीम को मारी थी गोली
डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि जब सलीम इंद्रलोक से नांगलोई अपने घर जा रहा था तब अचानक तीन बाइक सवार युवकों ने उसकी कार रुकवाकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमे उसे 3-4 गोलियां लगी.
घटना की सूचना मिलते ही पंजाबी बाग थाने की पुलिस ने खून से लथपथ सलीम को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के अनुसार यह हमला आपसी रंजिश और मीट कारोबार में दबदबा बनाने को लेकर हुआ था.
सलीम के बड़े भाई रईस के अनुसार पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, लेकिन आरोपी अपने परिवार सहित कहीं फरार हो गया है, जिसे पुलिस अभी तक ढूंढ पाने में नाकामयाब है. वहीं पुलिस का दावा है कि हम कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लेंगे, लेकिन पुलिस के इस दावे का अभी तक कोई परिणाम नहीं आया है. अब देखना होगा कि पुलिस इन आरोपियों को कब तक पकड़ पाती है.