नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी 40 से ज्यादा आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुके हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 10 मामलों के खुलासे का भी दावा किया है. साथ ही लूटी गई रकम भी बरामद की है.
दोनों बदमाश आराम व मौज मस्ती की जिंदगी जीने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से चौदह हजार रुपये कैश और लूटे गए सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
दरअसल 28 तारीख की शाम कॉन्स्टेबल दिनेश और राहुल इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी इन लोगों को एक व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जो बता रहा था कि उसके दस हजार लूटकर 3 लोग भाग गए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लुटेरों का पीछा किया और एक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो अन्य भागने में कामयाब हो गए.