नई दिल्लीः मंदिर मार्ग पुलिस थाने की टीम ने 17 साल से फरार चल रहे अकरम नाम के घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. नई दिल्ली डीसीपी डॉ. ईश सिंघल के अनुसार मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए एक मुहिम चला रही है.
17 साल बाद पकड़ा गया घोषित अपराधी, 2002 से था फरार - डीसीपी डॉ. ईश सिंघल
दिल्ली पुलिस ने साल 2002 से फरार चल रहे एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पटियाला हाउस के न्यायाधीश द्वारा साल 2002 में इसे पीओ घोषित किया गया था.
नई दिल्ली घोषित अपराधी
2002 से था फरार
इसी मुहिम के तहत मंदिर मार्ग एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर जय सिंह, एएसआई इंदर सिंह, रितुल कुमार, हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह की टीम ने इसे गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि इसे पटियाला हाउस के न्यायाधीश द्वारा साल 2002 में इसे पीओ घोषित किया गया था, जिसके बाद से यह फरार चल रहा था.