दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

पुरुष यात्री ने मेट्रो स्टेशन के सुरक्षाकर्मी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप - Delhi

मेट्रो के एक यात्री ने जांच करने वाले सुरक्षाकर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत युवक ने दिल्ली मेट्रो को मेल करके दी है.

मेट्रो स्टेशन पर छेड़छाड़

By

Published : May 22, 2019, 1:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर कई बार मनचलों द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले आपने अक्सर सुने होंगे. लेकिन इस बार मेट्रो से ऐसा मामला आया है जो आपको हैरान कर देगा. मेट्रो के एक यात्री ने जांच करने वाले सुरक्षकर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत युवक ने दिल्ली मेट्रो को मेल करके दी है.

मेल भेजकर DMRC से की शिकायत

जानकारी के अनुसार युवक द्वारा मेल में बताया गया है कि वह बीते 16 मई को अपना काम खत्म करने के बाद उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन से ट्रेन में सवार होने के लिए जा रहा था. शाम को लगभग 6.50 से 7 बजे के बीच वह अपनी सुरक्षा जांच करवा रहा था. उसी समय जांच कर रहे सुरक्षाकर्मी ने उसे गलत ढंग से छुआ.

घटना के बाद से सदमे में युवक
पीड़ित ने डीएमआरसी को भेजी गई शिकायत में बताया है कि वह इस घटना से बहुत आहत है. इस घटना के बाद वह काफी देर तक रोया और इस घटना को वह भूला नहीं पा रहा है. शिकायत में उसने आरोपी सुरक्षाकर्मी का हुलिया भी डीएमआरसी को बताया है.

इसके साथ ही उसने डीएमआरसी को फुटेज की जांच के लिए कहा है ताकि उसके आरोप की सच्चाई सामने आ सके. इसके साथ ही आरोपी की पहचान भी हो सके. डीएमआरसी ने इस घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज संरक्षित करने के आदेश कर्मचारियों को दिए हैं.

इंसाफ की मांग
पुरुष द्वारा मेट्रो में तलाशी के दौरान छेड़छाड़ की घटना से मेट्रो प्रशासन भी सकते में है. उधर युवक ने डीएमआरसी से इंसाफ की गुहार लगाई है. युवक ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के साथ ही इस घटना की फुटेज भी डीएमआरसी से मांगी है. उसका कहना है कि इस फुटेज की मदद से वह आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेगा. उधर पुलिस को फिलहाल इस घटना से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details