दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

फरीदाबाद: सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति की पुलिस ने बचाई जान

फरीदाबाद में हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने पुलिस का आभार जताया है. पीड़ित युवक का कहना है कि हादसे के बाद समय रहते अगर पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराती तो उसकी जान भी जा सकती थी.

man injured in road accident saved his life by police faridabad
फरीदाबाद

By

Published : Oct 15, 2020, 4:59 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: देश में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इन हादसों के पीछे ट्रैफिक नियमों का पालन न कर लापरवाही से वाहन चलाना और सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवर है. ऐसा ही एक ताजा मामला फरीदाबाद में देखने को मिला.

फरीदाबाद: सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति की पुलिस ने बचाई जान

जहां बाइक पर जा रहे एक शख्स के सामने कुत्ता आ गया. जिसके चलते उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक सवार सड़क पर जा गिरा. इस हादसे में बाइक सवार को काफी गंभीर चोट आई, लेकिन गनीमत रही कि तुरंत समय रहते मात्र 2 मिनट के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसकी जान बच गई.

घायल युवक ने पुलिस का जताया आभार

ये सड़क दुर्घटना फरीदाबाद के खेल परिसर के सामने हुई थी. बताया जा रहा है कि बाइक सवार शख्स सेक्टर 15 से होते हुए सेक्टर 12 की ओर जा रहा था कि तभी उसकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया और ये हादसा हो गया. अस्पताल में इलाज के बाद घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है जो पुलिस का दिल से धन्यवाद कर रहा है. उसने कहा कि पुलिस ने उसे समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया जिसके चलते उसकी जान बच गई अन्यथा उसकी जान भी जा सकती थी.

एसएचओ ने लोगों से की घायलों की मदद करने की अपील

वही सेंट्रल थाना एसएचओ महेंद्र पाठक ने बताया कि वो गश्त पर थे तभी उन्हें एक सूचना प्राप्त हुई कि खेल परिसर के सामने कोई सड़क हादसा हो गया है इसके बाद वो 2 मिनट में ही मौके पर पहुंच गए और देखा कि घायल युवक की हालत काफी गंभीर थी. उसके सिर और शरीर के अन्य अंगों से काफी मात्रा में खून बह रहा था. जिसे देख उन्होंने बिना देरी किए अपनी पुलिस की गाड़ी में घायल युवक को डालकर तुरंत स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया जहां अब युवक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

एसएचओ महेंद्र पाठक ने बताया कि उन्होंने बताया कि देश में सड़क हादसे लगातार होते हैं लेकिन कुछ लोग घायल की मदद करने की बजाय मोबाइल से वीडियो बनाते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि घायल को तुरंत आस पास के अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए ताकि उसकी जान बच सके.

एसएचओ ने कहा कि उन्होंने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा कर अपना फर्ज निभाया है तो वहीं उन्हें आत्मिक खुशी भी मिल रही है कि उनके चलते एक युवक की जान बच गई थी थोड़ी सी देर हो जाती तो शायद वो की जान भी जा सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details