नई दिल्ली: पंजाबी बाग इलाके में एक युवक की मारपीट के दौरान सर में चोट लगने से मौत हो गई. हालांकि मौत घटना के 2 दिन बाद अस्पताल में हुई. वहीं फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
दो परिवारों के बीच मारपीट
बता दें कि यह घटना 18 दिसंबर की है, जब पंजाबी बाग थाना के पश्चिमपुरी में रामकिशन के परिवार में एक कार्यक्रम चल रहा था. तब कार्यक्रम खत्म होने के बाद रामकिशन के बेटों ने कालीचरण के परिवार वालों के साथ नशे में गाली गलौज करनी शुरू कर दी और देखते ही देखते दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हो गया. लेकिन इस बीच कालीचरण ने समझा बुझाकर सबको घर भेज दिया.
इलाज के दौरान हुई मौैत
वहीं कुछ ही देर बाद फिर से रामकिशन के बेटे और कालीचरण के भाई देवेंद्र के बीच झगड़ा शुरू हो गया और मारपीट होने लगी. आरोप है कि देवेंद्र को रामकिशन के बेटों ने मारना शुरू किया. इस दौरान रामकिशन के एक बेटे ने देवेंद्र के सर पर डंडों से वार किया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, इसी बीच देवेंद्र के घरवाले भी आ गए और उसे फौरन अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरन दो दिन बाद देवेंद्र की मौत हो गई.
ये भी पढ़े:-दिल्ली: पंजाबी बाग के एक क्लब के बाहर मारपीट
पुलिस कर रही जांच, कुछ को लिया हिरासत में
फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है कि आखिर झगड़े की वजह क्या थी. साथ ही मौत के कारणों का भी पता लगा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि कुछ आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है.