नई दिल्लीः गर्मी शुरू होते ही दिल्ली में पानी को लेकर विवाद शुरू हो गए हैं. ताजा घटना की बात करें तो पश्चिमी दिल्ली के रणहौला थाना इलाके में पानी को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. पूरे मामले के संबंध में मृतक जितेंद्र के बड़े भाई अनिल से ईटीवी भारत ने फोन पर बात की.
उन्होंने बताया कि शनिवार शाम मेरा छोटा भाई जितेंद्र पानी भरने पास में ही गया था. जहां पड़ोस में रहने वाले अमित रावत और उसके कुछ साथियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बाद उसे अधमरी हालत में छोड़ कर फरार हो गए. जख्मी हालत में परिजनों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार देर रात उसकी मौत हो गई.