नई दिल्ली:राजधानी केबुराड़ी इलाके में कैब चालक ने लिव इन पार्टनर के तीन साल के बेटे की कुकर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी. बच्चे को अस्पताल ले जाने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
तीन साल के मासूम के साथ कुकर्म
बता दें कि मंगोलपुरी इलाके की रहने वाली पीड़िता ब्यूटीशियन है, जिसकी 11 साल पहले शादी हुई थी और तीन बच्चे हैं. जिसमें सबसे छोटा बेटा तीन साल का है. पीड़िता की पहचान कैब चालक शुवान से हुई और दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. इसकी वजह से पति-पत्नी के रिश्ते में झगड़ा होने लगा, जिसके बाद महिला अपने मायके चली आई. जहां से कैब चालक शुवान उसको अपने साथ बुराड़ी के संत नगर मिलने आया और दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे. साथ ही महिला के तीन बच्चे भी कैब चालक के पास ही रहने लगे.
आरोपी ने किया बच्चे का कुकर्म और हत्या
बता दें कि 29 तारीख की शाम बच्चा बुरी तरीके से रो रहा था, तभी उस बच्चे को कैब में घुमाने के बहाने आरोपी बाहर ले गया और गाड़ी में कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर गला दबाकर बच्चे की हत्या कर दी. बच्चे के शरीर पर चोट के काफी निशान पड़ गए, देर रात को घर वापस लाया तो महिला के पूछने पर उसने बताया कि दवाई का रिएक्शन होने की वजह से उसके शरीर पर निशान पड़े हैं.
डॉक्टर ने किया वारदात का खुलासा
घर आने के बाद बच्चे के शरीर में निशान देखने पर पीड़िता आनन-फानन में बच्चे को कैब चालक आरोपी के साथ ही एलएनजेपी अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान ने खुलासा किया कि बच्चे के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. साथ ही गला दबाकर उसकी हत्या भी की गई है. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की हत्या करने से पहले बुरी तरीके से प्रताड़ित किया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.