नई दिल्लीःचोरी के मोबाइल बेचने वाले एक शातिर बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी आमिर के पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चोरी के दस मोबाइल बरामद किए गए हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह दो लोगों से चोरी के मोबाइल लेकर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बेचता था. उसके खिलाफ पहले से 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दिल्ली में बेच रहा था जम्मू से चोरी हुए मोबाइल, गिरफ्तार डीसीपी राकेश पवारिया के अनुसार क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट-2 अपराधियों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान सिपाही राजेंद्र को सूचना मिली कि आमिर नामक बदमाश लोनी गोल चक्कर के समीप चोरी के मोबाइल बेचने आएगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर विनोद अहलावत की देखरेख में एएसआई सतेंद्र और हवलदार सुधाकर की टीम ने छापा मारकर आमिर को पकड़ लिया.
उसके पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछताछ में आमिर ने पुलिस को बताया कि यह मोबाइल उसे शामली निवासी हारून और जम्मू निवासी बशीर से मिले हैं. यह दोनों जम्मू में मोबाइल चोरी करते हैं. इस बाबत आर्म्स एक्ट का मामला क्राइम ब्रांच में दर्ज किया गया है.
पांच साल से अपराध कर रहा आरोपी
आरोपी आमिर फिलहाल बेरोजगार है. लगभग 5 साल पहले पड़ोस में रहने वाले हारून से उसकी दोस्ती हुई और वह एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी करने लगा. इसके बाद वह नशा भी करने लगे. वह कई बार जेल जा चुका है. उसे गाजियाबाद पुलिस ने एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. डासना जेल से बीते 23 जुलाई को वह बाहर निकला था. जेल से निकलने के बाद वह हारून और बशीर से मिला जिन्होंने उसे चोरी के मोबाइल के धंधे में लगा दिया. उसके खिलाफ पहले से 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं.