नई दिल्ली:ट्रू कॉलर से लड़कियों के नंबर लेकर उन्हें परेशान करने वाले एक युवक को मालवीय नगर थाना पुलिस ने असम से गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी चंदन नाथ उर्फ दीप नामक युवक के खिलाफ 18 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी असम में मोबाइल की दुकान पर काम करता था.
ट्रू कॉलर से लड़कियों के नंबर लेकर परेशान करने वाला आरोपी असम से गिरफ्तार - Malviya Nagar Police arrested
लड़कियों के नंबर लेकर उन्हें परेशान करने वाले एक युवक को मालवीय नगर थाना पुलिस ने असम से गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी चंदन नाथ उर्फ दीप नामक युवक के खिलाफ 18 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी.
![ट्रू कॉलर से लड़कियों के नंबर लेकर परेशान करने वाला आरोपी असम से गिरफ्तार Malviya Nagar Police arrested accused Arrested from Assam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9408806-40-9408806-1604365806279.jpg)
आरोपी करता था अश्लील हरकतें
वहीं इस मामले में पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 30 सितंबर को मालवीय नगर थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अंजान व्यक्ति उसे व्हाट्सअप पर कॉल कर रहा है और अश्लील फोटो भेजता है. कॉल करने वाला धमकी देने के साथ ही वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें भी करता है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और युवती द्वारा दिए नंबर की जांच किया तो, पाया कि नंबर असम के नारंग जिले में एक्टिव है. जिसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारा और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
वहीं पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी मोबाइल की दुकान पर काम करता है. ऐसे में वह दुकान पर आने वाली युवती के अलावा ट्रू कॉलर पर युवतियों के नंबर ढूंढ़ता था और फिर उन्हें फोन करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया गया है.