नई दिल्ली: सीसीएसआई एयरपोर्ट पर लखनऊ कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने शारजहां से आए 3 यात्रियों को विदेशी ब्रांड की सिगरेट स्मगलिंग करने के आरोप पकड़ा है. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने 88000 सिगरेट स्टिक बरामद की है.
13.20 लाख बताई जा रही कीमत
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार शारजहां से आए इन तीनों यात्रियों पर कस्टम अधिकारियों को ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान शक हुआ. शक के आधार पर ली गई तलाशी में इनके बैग से ESSE LIGHT ब्रांड की सिगरेट बरामद हुई. जिसकी कीमत 13.20 लाख रुपये बताई जा रही है.