दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

रनहोला: स्थानीय नेता के घर से लाखों की चोरी, छत के रास्ते घुसे थे चोर - Ranhol delhi news

रनहोला इलाके में आए दिन अपराधिक वारदाते बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला रनहोला थाने के विकास नगर का है, जहां पर छत की बालकनी के रास्ते चोर घर में घुस गए और घर में रखा कैश और ज्वेलरी पर हाथ साफ करके रफूचक्कर हो गए.

loot in Ranhola area delhi
लाखों की चोरी

By

Published : Jul 14, 2020, 7:06 PM IST

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के रनहोला इलाके में आए दिन आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला रनहोला थाने के विकास नगर का है, जहां पर छत की बालकनी के रास्ते चोर घर में घुस गए, इसके बाद घर में रखे कैश और ज्वेलरी पर हाथ साफ करके रफूचक्कर हो गए. जब इस घटना की जानकारी जब घर के सदस्यों को चली तो उनके होश उड़ गए.

स्थानीय नेता के घर में लाखों की चोरी

घर के सभी सदस्य घर में ही सो रहे थे

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर के सभी सदस्य घर में ही सो रहे थे और बालकनी का दरवाजा खुला था. वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि चोर छत की बालकनी से दाखिल हो कर घर में रखे एक से डेढ़ लाख की ज्वेलरी और 20 हजार कैश लेकर फरार हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. बता दें कि यह घर स्थानीय नेता और पार्षद का चुनाव लड़ चुकी निर्मला गुप्ता का है.

निर्मला गुप्ता ने बताया कि कल शाम से ही रोड की स्ट्रीट लाइट बंद थी और पूरे इलाके में अंधेरा था, जिसका चोरों ने फायदा उठाकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details