दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का पुलिस पर संगीन आरोप

विधायक का कहना है कि अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता की जान खतरे में है, क्योंकि वह लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम लगा रही हैं और लोनी में भ्रष्टाचारी अपना काम नहीं कर पा रहे हैं.

Loni MLA Nandkishore Gurjar in Ghaziabad has serious charges against the police
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर

By

Published : Jan 24, 2020, 11:31 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर अपनी बेबाकी की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने लोनी बॉर्डर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने हाल ही में लोनी नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता के घर पर हमले के मामले में गिरफ्तारी की थी.

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का पुलिस पर संगीन आरोप

ये गिरफ्तारी गुरुवार को लोनी पुलिस ने की थी. इस मामले में विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी बॉर्डर चौकी पर पहुंचे और पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस मामले में गलत कहानी बना रही है और खानापूर्ति कर रही है.

विधायक का कहना है कि अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता की जान खतरे में है क्योंकि वह लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम लगा रही हैं और लोनी में भ्रष्टाचारी अपना काम नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए वह शालिनी गुप्ता पर हमला करवा रहे हैं. वहीं विधायक ने पुलिस को कहा है कि जल्द से जल्द सही आरोपी पकड़े जाने चाहिए. जिससे ईमानदार अधिकारी शालिनी गुप्ता के ऑफिस या घर पर इस तरह का हमला दोबारा ना हो.

पहले भी चर्चा में रहे विधायक
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पहले भी पुलिस पर कई बार भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगा चुके हैं, यही नहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की छानबीन सही है और उन्होंने सही आरोपी पकड़े हैं, अगर मामले में कुछ अन्य नाम सामने आएंगे तो उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details