नई दिल्ली/गुरुग्राम: शराब लेने गए युवक के साथ मारपीट करने वाले शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है. अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
युवक को पीट-पीटकर अधमरा करने वाले शराब तस्करों पर FIR 'घायल युवक की मेडिकल रिपोर्ट ली जा रही है'
बता दें कि सोहना सिटी थाना पुलिस ने 2 दिन पहले शराब लेने गए युवक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने वाले दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि घायल युवक की मेडिकल रिपोर्ट ली जा रही है.
इसके बाद मामले में अन्य धाराओं को भी शामिल कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि कस्बा के वार्ड नंबर 19 गुरुद्वारा के पास रहने वाले संदीप नाम के युवक को उस समय भाटी और सतीश नाम के युवक ने अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
'आरोपी युवक क्रिमिनल है'
इतना ही नहीं घायल की दोनों टांगो को भी कई जगह से तोड़ दिया गया था, जिसे उपचार के लिए सोहना के नागरिक हस्पताल लाया गया था, जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया था. घायल के भाई ने बताया कि था कि आरोपी युवक क्रिमिनल है, जो अवैध रूप से शराब बेचने का काम करते हैं.