नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक राजनीतिक पार्टी का स्थानीय नेता सड़क पर चलते हुए महिला का हाथ पकड़ लेता है. यही नहीं नेता महिला के घर भी पहुंच जाता है और बात नहीं मानने पर महिला का गैंगरेप कराने की धमकी भी देता है. वहीं महिला ने परेशान होकर इस नेता के खिलाफ साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
मनचले नेता जी का गंदा काम! रास्ते में पकड़ता है हाथ, घर में घुस कर रेप की देता है धमकी - Ghaziabad rape case
पीड़ित महिला का पति विदेश में रहता है. वहीं महिला का कहना है कि आरोपी एक बड़ी पार्टी का नेता है और महिला के पीछे पड़ा हुआ है. सड़क पर चलते समय महिला का हाथ भी पकड़ लिया था. जब महिला ने शोर मचाया तो हाथ छोड़ दिया.
![मनचले नेता जी का गंदा काम! रास्ते में पकड़ता है हाथ, घर में घुस कर रेप की देता है धमकी Leader of big political party molested woman in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6166591-158-6166591-1582373415941.jpg)
विदेश में रहता है महिला का पति
बता दें कि पीड़ित महिला का पति विदेश में रहता है. वहीं महिला का कहना है कि आरोपी एक बड़ी पार्टी का नेता है और महिला के पीछे पड़ा हुआ है. सड़क पर चलते समय महिला का हाथ भी पकड़ लिया था. जब महिला ने शोर मचाया तो हाथ छोड़ दिया. लेकिन उसके बाद महिला के घर पहुंच जाता है. ऐसा एक बार नहीं, कई बार हो चुका है. महिला ने जब पुलिस में शिकायत की बात कही, तो महिला का गैंगरेप कराने की धमकी देने की बात की.
महिला रोते बिलखते हुए थाने में पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
घर में कैद हुई महिला
वहीं पीड़ित महिला घर में कैद होने को मजबूर हो गई है और वह डरी हुई है. महिला को डर इस बात का है कि कहीं रोड पर उसके साथ कोई वारदात अंजाम ना दे दी जाए. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से महिला का खौफ बढ़ रहा है. महिला का आरोप है कि पार्टी का रसूख ज्यादा होने की वजह से आरोपी पर कार्रवाई नहीं हो रही है.