नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने दो चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चुटकी और लकी के रूप में हुई है. डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम एसएचओ लाजपत नगर धर्मदेव के नेतृत्व में लाजपत नगर इलाके में तैनात थी, तभी पीसीआर कॉल लाजपत नगर इलाके से चोरी के संबंध में मिली.
लाजपत नगर पुलिस ने चोरी के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - crime in Lajpat Nagar
लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चुटकी और लकी के रूप में हुई है.
लाजपत नगर पुलिस
पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि वह जब अपनी फैमिली के साथ बाजार गए थे और जब वापस आए तो, दो युवक उनके घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. जांच में दोनों आरोपियों ने बताया है कि वह घर में चोरी की कोशिश कर रहे थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Nov 3, 2020, 3:17 PM IST