नई दिल्ली:राजधानी के कोतवाली थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया हैं. साथ ही लूटा हुआ एक मोबाइल फोन और एक स्कूटी की बरामद किया है. कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
कोतवाली पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, मोबाइल और स्कूटी बरामद - दिल्ली क्राइम न्यूज़
कोतवाली थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया हैं. साथ ही लूटा हुआ एक मोबाइल फोन और एक स्कूटी की बरामद किया है.
![कोतवाली पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, मोबाइल और स्कूटी बरामद kotwali police arrested two thieves in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10195179-114-10195179-1610324979755.jpg)
बता दें कि दिल्ली के कोतवाली थाना पुलिस में एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई मोबाइल लूट की वारदात की शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रोहिणी में अपनी बहन के घर जाने के लिए लाल किला के मेट्रो गेट एक नंबर पर खड़ा था, तभी वहां स्कूटी पर लड़के आए और चाकू दिखाकर उसको डराया और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने उन चोरों का पीछा किया और शोर मचाया तो, पेट्रोलिंग स्टाफ ने उन चोरों को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि यह पहले भी चोरी और स्नैचिंग के तीन वारदातों में शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है.