नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के कद्दावर मंत्री सत्येंद्र जैन के निजी निवास पर रविवार शाम को चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इसकी जानकारी रविवार की रात 10 बजे मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्वयं दी. सत्येंद्र जैन ने बताया कि सरस्वती विहार स्थित उनके निजी निवास पर हर मंजिल पर चोरों ने हाथ साफ किया है. मंत्री सत्येंद्र जैन ने कुछ तस्वीरें भी साझा की और दिल्ली पुलिस से अपील की है, वह इस घटना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए चोरों की तलाश करे.
केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर चोरी - दिल्ली पुलिस से अपील
सत्येंद्र जैन ने बताया कि सरस्वती विहार स्थित उनके निजी निवास पर हर मंजिल पर चोरों ने हाथ साफ किया है. मंत्री सत्येंद्र जैन ने कुछ तस्वीरें भी साझा की और दिल्ली पुलिस से अपील की है.
सत्येंद्र जैन के घर चोरी etv bharat
बता दें कि सत्येंद्र जैन अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस स्थित सरकारी निवास में रहते हैं. उनका निजी निवास सरस्वती विहार इलाके में है, जहां वह मंत्री बनने के बाद कुछ महीने रहे थे और जब सरकारी निवास मिला तो वे वहां शिफ्ट हो गए. अपने निजी निवास पर वह विधानसभा कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे. जहां से जनता दरबार वह लगाया करते थे.