दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर चोरी - दिल्ली पुलिस से अपील

सत्येंद्र जैन ने बताया कि सरस्वती विहार स्थित उनके निजी निवास पर हर मंजिल पर चोरों ने हाथ साफ किया है. मंत्री सत्येंद्र जैन ने कुछ तस्वीरें भी साझा की और दिल्ली पुलिस से अपील की है.

सत्येंद्र जैन के घर चोरी etv bharat

By

Published : Sep 23, 2019, 7:03 AM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के कद्दावर मंत्री सत्येंद्र जैन के निजी निवास पर रविवार शाम को चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इसकी जानकारी रविवार की रात 10 बजे मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्वयं दी. सत्येंद्र जैन ने बताया कि सरस्वती विहार स्थित उनके निजी निवास पर हर मंजिल पर चोरों ने हाथ साफ किया है. मंत्री सत्येंद्र जैन ने कुछ तस्वीरें भी साझा की और दिल्ली पुलिस से अपील की है, वह इस घटना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए चोरों की तलाश करे.

बता दें कि सत्येंद्र जैन अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस स्थित सरकारी निवास में रहते हैं. उनका निजी निवास सरस्वती विहार इलाके में है, जहां वह मंत्री बनने के बाद कुछ महीने रहे थे और जब सरकारी निवास मिला तो वे वहां शिफ्ट हो गए. अपने निजी निवास पर वह विधानसभा कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे. जहां से जनता दरबार वह लगाया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details