नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कासना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लडपुरा पुल के पास से एक गैंगस्टर एक्ट के फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके ऊपर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित था. पकड़ा गया आरोपी हत्या सहित कई मामलों में वांछित है. इसने गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देने का काम किया था. पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी.
ग्रेटर नोएडा: गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - noida police
ग्रेटर नोएडा के कासना थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिस पर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित था. आरोपी को कार्रवाई के बाद पुलिस ने न्यायालय भेज दिया.
हरियाणा का है आरोपी
पकड़ा गया आरोपी गौरव पुत्र करण सिंह निवासी सीहा थाना मुडकटी जिला पलवल हरियाणा है. पकड़े गए आरोपियों पर हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के संबंध में थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक प्रभात दीक्षित ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का बदमाश है. इसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं और यह 2019 से फरार चल रहा था. इसके खिलाफ धारा 302/201/397/414 और धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कासना में दर्ज हैं. आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है.