नई दिल्ली/नोएडा:जिले केथाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 में रहने वाले एक 34 वर्षीय शैलेंद्र सिंह ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं बताया जा रहा है कि मृतक ऑनलाइन बिजनेस कर रहा था, जिसमें काफी नुकसान होने के बाद तनाव में चल रहा था. जिसके चलते उसने मौत को गले लगाया है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि मृतक शैलेंद्र सिंह के पिता सुबा सिंह बतौर जज हैं, जिनकी तैनाती इस समय आगरा में हैं.