नई दिल्ली: नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के किराड़ी थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले एक ज्वेलर की दिन दहाड़े रोहिणी सेक्टर 22 में हत्या कर दी गई. यह वारदात पीर बाबा मजार के पास हुई है. उसकी चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की खोज शुरू कर दी है. मृतक के एक पड़ोसी ने बताया कि सोनू रोहिणी सेक्टर 24 से अपनी बहन को लेने जा रहा था, जहां रास्ते में एक आदमी ने सोनू के पैर पर कई बार चाकू से वार किया. अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गयी.