नई दिल्लीः नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जाफराबाद इलाके में फरवरी माह में सीएए और एनआरसी को लेकर हुए प्रदर्शन के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने जामिया कोआर्डिनेशन कमेटी की मीडिया कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया. जामिया मिल्लिया इस्लामिया से एमफिल कर रही छात्रा सफूरा जरगर पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में प्रदर्शनकारियों को उकसाया था और हिंसा की साजिश रची थी.
जामिया की छात्रा सफूरा जरगर गिरफ्तार छात्रा पर हिंसा की साजिश रचने का आरोप
पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी की रात सीएए और एनआरसी का विरोध कर रही महिलाएं जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे बैठ गई थी. उस दौरान सफूरा पूरा भीड़ के साथ वहां पहुंची और अलग-अलग इलाकों में हिंसा करने की साजिश रची. पुलिस का कहना है कि इसी साजिश के तहत कई दिनों तक जिले में हिंसा होती रही, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इस घटना की जांच के तहत सफूरा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीएचडी के छात्र भी हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें कि जामिया से किसी छात्र के गिरफ्तार होने का यह पहला केस नहीं है. इससे पहले भी उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की साजिश के आरोप में जामिया के एक शोधकर्ता छात्र मीरान हैदर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गिरफ्तार कर चुकी है.