दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

जैतपुर थाने की पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - स्नैचिंग का मामला दिल्ली

दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने स्नैचिंग का सामान बरामद किया है.

Jaitpur police in South East Delhi arrested three miscreants
जैतपुर थाना पुलिस

By

Published : Dec 29, 2020, 10:35 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल सीज की है. साथ ही इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाह आलम उर्फ सलमान,अंकित कुमार झा और शिवम कुमार के रूप में हुई है.



डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जैतपुर थाने की पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी, तभी लव कुश चौक के पास एक व्यक्ति तीन लोगों के पीछे भाग रहा था. मौके पर मौजूद पुलिस ने पाया कि तीनों आरोपी एक व्यक्ति की मोबाइल स्नैच कर फरार हो रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा और तीनों आरोपियों ने अपने अपराध को कबूला.

ये भी पढ़े:-जैतपुर: दिल्ली पुलिस में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास अपने जीवन यापन के लिए कोई काम नहीं था, इसलिए वह जल्द पैसे कमाने के लिए आपराधिक वारदात को अंजाम देने लगे. पुलिस जांच में यह भी बात सामने आई है कि अंकित कुमार व शिवम कुमार सगे भाई हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में जैतपुर थाने की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details