नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक उर्फ विनीत उर्फ कोबरा और असीम के रूप में हुई है. इनके गिरफ्तारी से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी विनीत पहले से 16 मामलों में संलिप्त पाया गया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान दो संदिग्ध को मोटरसाइकिल पर देखा. जब उनको रोककर उनकी जांच की गई, तो उनके पास मौजूद मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
जैतपुर: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Jaitpur of Delhi bike robbery case
दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने जैतपुर थाने इलाके से 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.
जैतपुर पुलिस
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने मोटरसाइकिल को जवाहर पार्क खानपुर देवली इलाके से चोरी किया है. जिसके बाद आरोपियों के गिरफ्तारी के साथ ही मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.