दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

हरियाणा में दर्ज हत्या के प्रयास का मामला, दिल्ली में हुआ गिरफ्तार - Additional DCP RP Meena

जाफरपुर थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिस पर एक व्यक्ति के हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था. साथ ही इसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है.

Jafarpur police arrested murder victim in delhi
एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा

By

Published : Jul 28, 2020, 10:34 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी केजाफरपुर कला थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिस पर एक व्यक्ति के हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था. साथ ही इसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान कुलदीप उर्फ बाला के रूप में हुई है, जो मूंढेला खुर्द का रहने वाला है.

हत्या के आरोपी को जाफरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी आरपी.मीणा ने बताया कि एसएचओ राजकुमार की देख-रेख में एएसआई बीरेंद्र और हेड कांस्टेबल मनोज पिकेट चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने इस बदमाश को पकड़ने में कामयाबी पाई और जब इसके पास से बटनदार चाकू बरामद किया गया तो, उन्होंने थाने में इसकी सूचना दी जिसके बाद सब इंस्पेक्टर रामभज और हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र पिकेट पर पहुंचे.

जाफरपुर कला थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

वहीं बदमाश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बहादुरगढ़ के सदर थाना इलाके के एक मामले में शामिल है. जिसके बाद पुलिस ने इस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया और इसकी जानकारी संबंधित थाना को कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details