नई दिल्ली:राजधानी केजाफरपुर कला थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिस पर एक व्यक्ति के हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था. साथ ही इसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान कुलदीप उर्फ बाला के रूप में हुई है, जो मूंढेला खुर्द का रहने वाला है.
हरियाणा में दर्ज हत्या के प्रयास का मामला, दिल्ली में हुआ गिरफ्तार - Additional DCP RP Meena
जाफरपुर थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिस पर एक व्यक्ति के हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था. साथ ही इसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है.
एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा
जाफरपुर कला थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
वहीं बदमाश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बहादुरगढ़ के सदर थाना इलाके के एक मामले में शामिल है. जिसके बाद पुलिस ने इस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया और इसकी जानकारी संबंधित थाना को कर दी गई है.