मॉडल टाउनः मारपीट में घायल सुरक्षा गार्ड की मौत, जांच अधिकारी निलंबित - मॉडल टाउन में शराब पीने के दौरान घायल सिक्योरिटी गार्ड की मौत
उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में शराब पीने के दौरान हुई मारपीट में सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई. मृतक के साथ मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लापरवाही बरतते पर जांच अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.
नई दिल्ली: मॉडल टाउन इलाके में शराब पीने के दौरान हुई मारपीट में घायल सुरक्षा गार्ड की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मौत की सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया. मामले में लापरवाही बरतने पर उत्तरी-पश्चिमी जिले की डीसीपी विजयंता आर्या ने जांच अधिकारी एसआई राकेश को निलंबित कर दिया है. वहीं, गैर इरादतन हत्या की धारा में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पेशे से सुरक्षा गार्ड थे मृतक
मृतक मोहम्मद इकबाल परिवार सहित राजपुरा गुड़मंडी में रहते थे. वह पेशे से सुरक्षा गार्ड थे. बताया जाता है कि 17 दिसंबर को वह दो दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे. इस दौरान विवाद होने पर दोनों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी औऱ मौके से फरार हो गए. इकबाल की बेटी ने पीसीआर को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद इकबाल को पहले बाबूजगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत गम्भीर होने पर सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इलाज के दौरान हुई मौत
हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने इस बाबत कोई मामला तक दर्ज नहीं किया. इस बीच रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ऐसे में मृतक की बेटी ने थाने में मौत की सूचना दी, तब आनन-फानन में पहले मारपीट की धारा और फिर गैर इरादतन हत्या में मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपी धर्मेन्द्र और जय प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है.