नई दिल्ली/गुरुग्राम : सोहना नगर परिषद के वार्ड नंबर एक के अंतर्गत आने वाले गांव रायसीना के पहाड़ों में भू-माफिया जमकर अवैध रूप से कंस्ट्रक्शन कर रहे हैं. भू-माफिया सरेआम एनजीटी के आदेशों उल्लंघन कर रहे हैं. इससे पहले सोहना नगर परिषद ने शिकायत मिलने पर भू-माफियाओं के खिलाफ मामूली सी कार्रवाई की थी और अवैध रुप से बनाई गई दीवारों को गिराया गया था. लेकिन भू-माफियाओं के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. वे फिर से पहाड़ों का अवैध खनन करके दोबारा से कंट्रक्शन करने में लगे हुए है.
अरावली पहाड़ियों में भू माफियाओं का बोलबाला है. भू-माफिया पहाड़ों में अवैध खनन करके वहां अवैध रुप से निर्माण कर रहे हैं. वहीं कुछ भू-माफिया अवैध रुप से चारदिवारी बनाकर पूरा पहाड़ ही कब्जे में कर रखे हैं. इस अवैध कंस्ट्रक्शन में भू-माफिया पहाड़ों का ही खनन करके उसके पत्थरों की दिवार बना रहे हैं. जबकी सुप्रीम कोर्ट का यह सख्त आदेश है कि अरावली पहाड़ में खनन पूरी तरीके से प्रतिबंधित है. लेकिन लचर प्रशासन व्यवस्था के कारण भू-माफियाओं के हौसलें बुलंद है. अवैध खनन करके भू-माफिया ना सिर्फ पहाड़ों बल्कि जंगलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.