नई दिल्ली:पीसीआर की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने अवैध शराब के 48 क्वार्टर और 12 बोतल बरामद की है. इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी को भी जब्त किया गया है.
घिटोरनी: दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने जब्त की अवैध शराब और स्कूटी - पीसीआर टीम
दिल्ली पुलिस की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने 148 क्वार्टर और 12 बोतल बरामद की है. साथ ही एक स्कूटी भी जब्त की है.
स्कूटी और शराब छोड़कर तस्कर मौके से फरार
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, एएसआई रमेश और कॉन्स्टेबल वीरेंद्र घिटोरनी इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब वह घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे, तो उन्होंने संदिग्ध अवस्था में स्कूटी पर आ रहे युवक को देखा और फिर उसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. युवक ने पुलिस को देखते ही स्कूटी की रफ्तार तेज कर दी जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने उसका पीछा करना शुरू किया.
ये भी पढे़:-किराड़ी के गौरी शंकर एन्क्लेव में स्कूटी चोरी
48 क्वार्टर और 12 बोतल अवैध शराब बरामद
इसी बीच युवक स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हो गया और जब पीसीआर की टीम ने स्कूटी के पास पहुंचकर उसकी तलाशी ली तो 48 क्वार्टर और 12 बोतल अवैध शराब बरामद हुई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. फतेहपुर बेरी थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करते हुए शराब और स्कूटी को जब्त कर लिया है.