दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

IGI एयरपोर्ट: पुलिस ने अवैध हथियार के साथ यात्री को किया गिरफ्तार - आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस

दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस ने एक यात्री को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है.

IGI Airport Police arrested a passenger with illegal weapon
IGI एयरपोर्ट

By

Published : Sep 4, 2020, 9:48 PM IST

नई दिल्ली:इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट पुलिस ने एक यात्री को पकड़ा है, जो अपने साथ बिना लाइसेंस का हथियार लेकर दिल्ली से पेरिस जा रहा था. जिसके बाद उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

IGI एयरपोर्ट पुलिस ने एक यात्री को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया

49 मामलों का हुआ खुलासा

डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार, इस साल एयरपोर्ट पुलिस ने ऐसे 49 मामलों का खुलासा किया है. जिसमें यात्री जाने अनजाने बिना लाइसेंस का हथियार लेकर यात्रा करते हुए पाए गए. लेकिन उन्हें सिक्योरिटी स्क्रीनिंग के वक्त पकड़ लिया गया. एयरपोर्ट पर किसी भी तरह से बिना लाइसेंस के हथियार के साथ जाना एक ऐसा अपराध है, जिसमें आरोपी को बेल नहीं मिलती.

लगातार जागरूक कर रही है पुलिस

इसलिए पुलिस यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया वेबसाइट और दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर सूचना देकर जागरूक कर रही है. जिसमें वह एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपने सभी सामान की जांच कर लें, जिससे उन्हें कानूनी कार्रवाई का शिकार ना होना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details