दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

यात्री के पास से मिले 5 जिंदा, 2 खाली कारतूस, IGI एयरपोर्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार - दिल्ली समाचार

दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच आईजीआई एयरपोर्ट ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने जिंदा और खाली कारतूस बरामद किए हैं.

IGI Airport has arrested a passenger due to Cartridge
IGI एयरपोर्ट पुलिस

By

Published : Sep 10, 2020, 5:50 PM IST

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने गुजरात के यात्री को पकड़ा है. जिसके पास 5 जिंदा और 2 खाली कारतूस बरामद हुए हैं. सीआईएसएफ ने तुरंत मामले की सूचना एयरपोर्ट पुलिस को दी जिसके बाद एयरपोर्ट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यात्री को हिरासत में ले लिया.

IGI एयरपोर्ट पुलिस ने एक यात्री को गिरफ्तार किया

पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान यात्री ने बताया कि वह अहमदाबाद जा रहा था, और उसके पास इन कारतूस का लाइसेंस भी है. पुलिस ने जब लाइसेंस देखा तो है सिर्फ गुजरात राज्य के लिए ही मान्य था. जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

इस साल दर्ज हो चुके हैं ऐसे 51 मामले

वहीं एयरपोर्ट डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार इस साल अब तक ऐसे 51 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें यात्री लापरवाही दिखाते हुए अपने लगेज में एक से अधिक कारतूस लाते हुए पकड़े गए है और जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इनके बारे में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं थी.

बार-बार की जाती है यात्रियों से अपील

बता दें कि एयरपोर्ट पुलिस की तरफ से हवाई जहाज की यात्रा कर रहे यात्रियों को अपने लगेज और जेब चेक करने के लिए बार-बार अपील की जाती है. ताकि उनके पास कुछ प्रतिबंधित सामान ना हो. लेकिन बावजूद इसके यात्री ऐसी लापरवाही बरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details