नई दिल्ली: हैदराबाद कस्टम डिपार्टमेंट टीम ने सोने की स्मगलिंग कर रहे 4 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. यह सभी चारों यात्री रियाद से आए थे. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इन चारों यात्री पर उस समय शक हुआ जब इन चारों ने ग्रीन चैनल क्रॉस किया.
जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने इन्हें रोक कर इनकी और सामान की जांच की. जांच में इनके पास से 837 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख 62 हजार रुपये बताई जा रही है.