दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

अंबेडकर नगरः पत्नी की हत्या कर आत्मसमर्पण करने थाने पहुंचा पति - डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर

दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या कर पुलिस स्टेशन पहुंच गया. उसने पुलिसकर्मियों से बोला, मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.

husband kills wife and surrenders ambedkar nagar police station
अंबेडकर नगर थाना

By

Published : May 11, 2020, 10:32 AM IST

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दक्षिणपुरी इलाके में रहने वाला एक शख्स अपनी पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा.

पत्नी की हत्या कर आत्मसमर्पण करने थाने पहुंचा पति

उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम में के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी पति को कस्टडी में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है.

डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने बताया कि रात तकरीबन 12:30 बजे विजय नाम का एक व्यक्ति थाना पहुंचा. उन्होंने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या अपने घर पर कर दी है. जिसके बाद पुलिस व्यक्ति के घर पर पहुंची, तो वहां पर डेड बॉडी पड़ी हुई थी. जांच में पता चला है कि हत्या गला घोंटकर की गई है.

पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति विजय कुमार को कस्टडी में ले लिया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच में आरोपी पति ने बताया कि बीती रात पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. फिलहाल पूरे मामले की अंबेडकर नगर थाने की पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details