नई दिल्ली:राजधानी केमहरौली इलाके में एक 30 वर्षीय शख्स ने अपने किराए के मकान में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना शनिवार की है, जब घटना के समय उसकी पत्नी समोनी सिंह पास के मार्केट में कुछ लेने गई थी. जब वह लौटकर वापस आई तो, पाया कि उसके पति फंदे से लटके हुए हैं.
वहीं इस घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना की पुष्टि करते हुए डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने मृतक की पहचान राजेश सिंह के रूप में की है, जो 67 सी चर्च कम्पाउंड में किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था.