दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

हौज काजी से लापता बच्ची को पुलिस ने माता-पिता से मिलवाया - Introduced child to parents

हौज काजी से 28 जुलाई की शाम से लापता बच्ची को हौज काजी पुलिस ने हकीम बग्गा हौज काजी से बरामद कर बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवा दिया है.

Hauz Qazi police handed over girl to her parents in delhi
लापता बच्ची को पुलिस ने माता पिता से मिलवाया

By

Published : Jul 31, 2020, 4:45 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के हौज काजी से 28 जुलाई की शाम से लापता बच्ची को पुलिस ने हकीम बग्गा हौज काजी से बरामद कर उसे उसके माता पिता से मिलवा दिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए हौज काजी थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि 29 जुलाई को लगभग 9:30 बजे एक जानकारी मिली कि स्थानीय निवासी परवेज मालिक की बेटी अलीशा 28 जुलाई की शाम 6 बजे से लापता है. जिसके बाद पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए हौज काजी थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने पुलिस टीम का गठन किया और अलग-अलग जगह पर बच्ची का पता लगाने के लिए तलाशी शुरू कर दी.

लापता बच्ची को पुलिस ने माता पिता से मिलवाया

माता-पिता ने किया पुलिस का धन्यवाद

वहीं एक टीम को गली सेहरा में तैनात कर दिया गया तो, दूसरी टीम को अजमेरी गेट पर तैनात किया गया. जिसके बाद बच्ची को गली हकीम बग्गा हौज काजी से बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवा दिया. वहीं बच्ची के माता-पिता ने बताया कि पुलिस ने कुछ ही घंटे के भीतर हमारी बच्ची को वापस सौंप दिया, जो कि बेहद सराहनीय काम है, जिसके लिए हम पुलिस का धन्यवाद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details