नई दिल्ली:साउथ दिल्ली की हौज खास पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जो लूटपाट समेत एक दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान चिराग दिल्ली निवासी राज शर्मा के रूप में हुआ है. उसके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है.
इस मामले को लेकर साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 17 सितंबर को वेस्ट बंगाल निवासी देव कुमार रॉय ने हौज खास थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह गुलमोहर पार्क कंस्ट्रक्शन साइट पर गए थे. शाम को लौटते वक्त गन पॉइंट पर एक बदमाश ने उनसे कैश और मोबाइल लूट फरार हो गया.