दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

मोबाइल खरीदते समय रहें सावधान वर्ना पुलिस पहुंच सकती है आपके घर, जान लें ये बातें - आईएमइआई नंबर चेंज

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप ओएलएक्स (OLX) या उससे मिलती-जुलती वेबसाइट से मोबाइल खरीद रहे हैं तो हो जाएं होशियार, यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. यही नहीं दुकान से भी मोबाइल खरीदते समय थोड़ी होशियारी की जरूरत है. खासकर तब जब आप सेकेंड हैंड मोबाइल खरीद रहे हो.

मोबाइल लूट

By

Published : Feb 6, 2019, 7:01 PM IST

गाजियाबाद में लूट के मोबाइल की दुकान चल रही थी और यह दुकान कवि नगर इलाके में चल रही थी. गाजियाबाद पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों के पास से दो दर्जन से ज्यादा चोरी और लूट के मोबाइल बरामद किए गए हैं.

गाजियाबाद एसपी सिटी

चोरी कर बेच देते थे
मुख्य रूप से यह मोबाइल एक दुकान पर बेचे जा रहे थे. इन मोबाइल फोन का आईएमइआई नंबर चेंज कर दिया जाता था और उन्हें बेच दिया जाता था. लुटेरों का एक गैंग पहले लूट किया करता था और फिर उसी दुकान के माध्यम से लूट और चोरी के मोबाइल सेकेंड हैंड के रूप में सस्ते दामों में बेचे जाते थे. पुलिस को शक है कि अब तक सैकड़ों मोबाइल बेच चुके हैं.

गाजियाबाद एसपी सिटी

खरीदते समय रहें सावधान
पुलिस का दावा यह भी है कि यह लुटेरे ओएलएक्स और इससे मिलती-जुलती वेबसाइट पर भी चोरी और लूट के मोबाइल फोन बेचा करते थे. पुलिस कुछ ऐसे लोगों तक भी पहुंच गई जिन्होंने इन लुटेरों से मोबाइल फोन खरीदे थे, क्योंकि उनके आईएमईआई नंबर बदले नहीं गए थे. ऐसे में हम इसलिए आपको कह रहे हैं कि यह खबर जरूरी है, क्योंकि अगर आप ओएलएक्स या किसी दुकान से सेकेंड हैंड मोबाइल खरीद रहे हैं तो उसके बारे में पूरी पड़ताल कर लें, वरना ऐसा ना हो कि आप जाएं मोबाइल खरीदने और पुलिस आपके घर पहुंच जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details