दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गुवाहाटी कस्टम ने जब्त की 24.4 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट - विदेशी ब्रांड सिगरेट

गुवाहाटी कस्टम बड़ी सफलता मिली है. कस्टम ने बड़ी मात्रा में विदेशी ब्रांड की सिगरेट के कई पैकेट जब्त किए. पकड़ी गई सिगरेट की कीमत 24 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है.

guwahati custom seized foreign cigarette
विदेशी सिगरेट जब्त

By

Published : Aug 13, 2020, 9:02 PM IST

नई दिल्लीः गुवाहाटी कस्टम ने स्पेसिफिक इंफॉर्मेशन के आधार पर बड़ी मात्रा में विदेशी ब्रांड की सिगरेट के कई पैकेट जब्त किए. जिसकी कीमत 24.4 लाख रुपये है. दिल्ली के कस्टम प्रवक्ता के अनुसार के एलजीबीआईए एयरपोर्ट के कार्गो सेक्शन पर विदेशी सिगरेट के आने की सूचना मिली थी.

गुवाहाटी कस्टम ने जब्त की विदेशी सिगरेट

वहीं सूचने मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों ने सिगरेट के 12 हजार पैकेट जब्त किए. पकड़ी गई सिगरेट की कीमत 24 लाख 40 हजार है. इस मामले में कस्टम अधिकारियों की तरफ से अभी भी जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह कार्गो किसके लिए आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details