दिल्ली

delhi

गुरुग्राम में ऑटो चालक से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2020, 11:02 PM IST

6 फरवरी को देर रात सिकंदरपुर के पास दो युवकों ने मैक्स हॉस्पिटल जाने के लिए ऑटो बुक किया. जिसके बाद बीच रास्ते में ही एक सुनसान जगह पर बदमाशों ने ऑटो को रोक कर हथियार के बल पर ऑटो चालक से लूटपाट कर नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट कर मौके से फरार हो गए.

gurugram police arrested two accused involved in the robbery
लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/गुरुग्राम:पुलिस ने डकैती करने वाले एक गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये गिरोह हथियार के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम देता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान शाहरुख और इलियास के रुप में बताई है. जिसमें से इलियास जिले के गुरुग्राम के कन्हाई गांव का रहने वाला है वहीं शाहरुख मूलरूप से यूपी के बदायूं का रहने वाला है.

गुरुग्राम पुलिस ने लूट-पाट में शामिल दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

क्या है मामला ?
6 फरवरी को देर रात सिकंदरपुर के पास दो युवकों ने मैक्स हॉस्पिटल जाने के लिए ऑटो बुक किया. जिसके बाद बीच रास्ते में ही एक सुनसान जगह पर बदमाशों ने ऑटो को रोक कर हथियार के बल पर ऑटो चालक से लूटपाट कर नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट कर मौके से फरार हो गए.

मामले के बारे में बताते हुए एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि डकैती करते वक्त इन दो युवकों के साथ एक और ऑटो आया जिसमें कई और बदमाश सवार थे और सभी बदमाशों ने ऑटो चालक के साथ हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद ऑटो चालकों ने इसकी सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी. उन्होंने कहा कि तफ्तीश करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने 48 घंटे से भी कम समय में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं दोनों आऱोपियों से गुरुग्राम पुलिस ने नगदी और वारदात में प्रयोग किए गए ऑटो को भी बरामद कर लिया है.

एसीपी ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इनके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि तफ्तीश में आरोपियों से कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details