नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केउत्तरी जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई हुई है. जिसको लेकर पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. इसी कड़ी में गुलाबी बाग में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की स्कूटी भी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गुलाबी बाग: पुलिस ने गश्त के दौरान ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
गुलाबी बाग में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की स्कूटी भी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
![गुलाबी बाग: पुलिस ने गश्त के दौरान ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार Gulab Bagh police arrested autolifter during petrol in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9191272-612-9191272-1602800106014.jpg)
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पुलिस ने गश्त के दौरान ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि जिस स्कूटी पर सवार है. वह भी रूप नगर इलाके से चुराई गई है. जांच के दौरान पता चला कि वह कोरोना महामारी के दौरान जेल से जमानत पर बाहर आया था. फिलहाल गुलाबी बाग थाना पुलिस ने चोर गिरफ्तार कर स्कूटी जब्त कर ली है और आरोपी को जेल भेज दिया है. साथ ही पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी पर पुलिस इस आरोपी शिवम के पिछले रिकॉर्ड भी खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि यह शातिर पिछली कितनी अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है.