नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:दिन में रेकी करना और फिर साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना पुलिस ने किया है.
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले जोमैटो कर्मचारी गिरफ्तार बता दें कि पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है, वह जोमैटो कंपनी में काम करते हैं. पुलिस ने तीन जोमैटो कर्मचारियों को थाना क्षेत्र के जगत फार्म टी पॉइंट के पास से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 6 गाड़ियां बरामद हुई है, जिसमें 5 रेसर बाइक हैं. इनके द्वारा नोएडा, गाजियाबाद ,दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दिया गया है.
पकड़े गए आरोपियों में अश्वनी कुमार शाक्य, हितेश पांचाल और कोशिंदर नागर हैं. जिसमें हितेश दिन में जोमैटो की टीशर्ट पहनकर रैकी करने का काम करता है और रात में अपने साथियों को बुला कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या है कहना
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार तीन जोमैटो कर्मचारियों के संबंध में एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. इनके द्वारा घूम फिर कर नोएडा, गाजियाबाद ,दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी कर आर्थिक लाभ के लिए अवैध धन अर्जित करते हैं. अभियुक्त हितेश जोमैटो कंपनी में कार्यरत है, जो जोमैटो की टी-शर्ट पहन कर वाहन चोरी करने की रेकी करता है. उसके बाद अपने साथियों को उसकी सूचना पर वाहन चोरी कर ले जाते हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी.