नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:अवैध रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस के चलाए गए अभियान के तहत दादरी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के बढ़पुरा के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके पास से करीब 50 हजार की कीमत का तकरीबन 10 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपी का नाम मोहित उर्फ रंगीला है. जिस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.
ग्रेटर नोएडा: पुलिस की गिरफ्त में आया तस्कर, 10 किलो गांजा बरामद - Dadri police station Greater Noida
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने अवैध गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. साथ ही कई बार जेल भी जा चुका है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
गांजा के साथ एक गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी के ऊपर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना दादरी में 2018 में धारा 386/120बी, धारा 25 आयुध अधिनियम और धारा 307 में जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज है.
पुलिस का क्या है कहना
पकड़े गए गांजा तस्कर के संबंध में ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का है. पूर्व में जो कई मामलों में जेल जा चुका है. इसके ऊपर गुंडा एक्ट लगा हुआ है और इसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.