दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

ग्रेटर नोएडा: गांजे और तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार - Beta 2 Greater Noida

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले एक गांजा तस्कर को थाना बीटा 2 के क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 5.5 किलों गांजा, एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

Greater Noida police arrested a hemp smuggler in Beta 2
गांजा तस्कर

By

Published : Jul 21, 2020, 7:35 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:थाना बीटा 2 पुलिस ने क्षेत्र के सी 130 के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से साढ़े 5 किलो गांजा, एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ.

गांजे और तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार

आरोपी से पूछताछ में मालूम हुआ कि वह पूर्व में जान से मारने के लिए हमला करना सहित आधा दर्जन मुकदमों में जेल जा चुका है. पकड़ा गया आरोपी अवैध रूप से गांजा लाकर नोएडा , ग्रेटर नोएडा में सप्लाई करने का काम करता है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विशाल शर्मा के रूप में हुई है. जिसके विरुद्ध थाना बीटा 2 पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.



पुलिस का क्या है कहना

अवैध असलहा और गांजे के साथ गिरफ्तार युवक के संबंध में थाना प्रभारी बीटा 2 का कहना है कि आरोपी काफी शातिर किस्म का है. ये 2014 से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. वहीं गिरफ्तारी आरोपी की मदद से इलाके में गांजा तस्करी करने वालों अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details