नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 42 किलोग्राम डोडा, 172 किलोग्राम गांजा, 176 किलोग्राम भांग एंव 10 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की है. जिसकी कीमत तकरीबन 3 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है.
बुलंदशहर से 4 को किया गिरफ्तार
बता दें कि पकड़े गए गांजा तस्कर काफिल और नईम को 3 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पूछताछ में तस्करों ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बरामद गांजे को हॉस्टल एवं पीजी के बच्चों को पुड़ियों के माध्यम से बेचा करते थे. साथ ही तस्करों ने बताया कि वह यह गांजा बुलंदशहर से लाकर बेचा करते थे. जिसके बाद उनकी दी हुई सूचना के आधार पर पुलिस ने मौहल्ला छपेटी थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर पहुंचकर छापा मारा. जिसमें पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी रामावती गिरी, मूल चंद उर्फ मूला, शिवम शर्मा, तरूण चौधरी हैं.
वहीं पुलिस पूछताछ में गांजा, भांग, चरस, डोडा आदि का व्यापार करने की बात बताते हुए निशादेही पर किराये के दो कमरों से भारी मात्रा में 42 किलोग्राम डोडा, 172 किलोग्राम गांजा, 176 किलोग्राम भांग एंव 10.5 किलोग्राम चरस बरामद कराया है. वहीं अभियुक्त तरूण चैधरी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.